Prajwal Revanna: मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि राजनयिक पासपोर्ट धारकों को जर्मनी की यात्रा के लिए किसी वीजा की आवश्यकता नहीं है.
#WATCH | On JD(S) MP Prajwal Revanna, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, "No political clearance was either sought from or issued by MEA in respect of the travel of the said MP to Germany. Obviously, no visa note was issued either. No visa is required for diplomatic passport… pic.twitter.com/wltTjWuVgo
— ANI (@ANI) May 2, 2024
रेवन्ना पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का है आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना पर अनेक महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है और माना जाता है कि वह जर्मनी में हैं. जनता दल (सेक्युलर) ने हासन से सांसद को पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ घरेलू सहायिका की शिकायत के आधार पर 28 अप्रैल को हासन जिले के होलेनरसिपुरा पुलिस थाने में कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था.
रेवन्ना के पासपोर्ट रद्द करने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने क्या दिया जवाब
जायसवाल ने सांसद की कथित जर्मनी यात्रा को लेकर सवालों का जवाब देते हुए मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस वार्ता में कहा, उक्त सांसद की जर्मनी यात्रा के संबंध में हमसे कोई राजनीतिक मंजूरी न तो मांगी गई और न ही यह जारी की गई. मंत्रालय ने किसी अन्य देश के लिए भी कोई वीजा नोट जारी नहीं किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर विदेश मंत्रालय उनका पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर सकता है, जायसवाल ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, जहां तक किसी व्यक्ति के पासपोर्ट के संभावित निरस्तीकरण का संबंध है, मैं आपको पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रासंगिक प्रावधानों के बारे में बताऊंगा. हमें इस संबंध में किसी भी अदालत से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.
रेवन्ना मामले की जांच के लिए एलआईटी गठित
कर्नाटक सरकार ने रेवन्ना के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी ने मंगलवार को प्रज्वल और उनके पिता एच डी रेवन्ना को नोटिस जारी किये और जांच के लिए पेश होने का निर्देश दिया है.
हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार हैं प्रज्वल रेवन्ना
एच डी रेवन्ना जद (एस) के मुखिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे. इस क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मतदान के अगले दिन 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए कथित तौर पर रवाना हुए प्रज्वल ने बुधवार को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा है.
Also Read: यौन शोषणा मामले में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर बड़ी कार्रवाई, JDS ने किया निलंबित
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी