Prajwal Revanna: हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
VIDEO | Hassan MP Prajwal Revanna, who is facing charges of sexually abusing women, released a video today in which he said that he will appear before the SIT on May 31 and will fully cooperate in the investigation.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
Prajwal , the grandson of former prime minister HD Deve Gowda,… pic.twitter.com/PjvQMufkSd
प्रज्वल रेवन्ना ने 27 अप्रैल को ही छोड़ दिया था देश
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. आरोप लगने के बाद हसन सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को भारत छोड़ दिया था.
प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
विदेश मंत्रालय पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रावधानों के साथ-साथ संबंधित नियमों के तहत प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने जद (एस) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा था कि उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर उनका राजनयिक पासपोर्ट क्यों न रद्द कर दिया जाये. कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है. विदेश मंत्रालय प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने संबंधी कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर कार्यवाही कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि वह फिलहाल जर्मनी में हैं. सूत्रों ने कहा कि यदि पासपोर्ट रद्द कर दिया जाता है, तो प्रज्वल का विदेश में रहना अवैध होगा और जिस देश में वह रह रहे हैं, वहां के संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दूसरा पत्र लिखकर प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए त्वरित और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया था.
प्रज्वल के पिता पर भी लगा है आरोप
प्रज्वल के पिता एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना पर भी यौन शोषण और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने पोते प्रज्वल को दी थी कड़ी चेतावनी, स्वदेश लौटने को कहा था
जनता दल (सेक्यूलर) के संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते और पार्टी के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गुरुवार को कड़ी ‘चेतावनी’ जारी की थी और उससे देश लौट कर यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच का सामना करने को कहा था. देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि जांच में उनके या परिवार के अन्य सदस्यों की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. देवेगौड़ा ने उससे कहा कि वह भारत लौटे और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करे. जद (एस) प्रमुख ने दोहराया कि उनके पोते को दोषी पाए जाने पर कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी