Prajwal Revanna Life Imprisonment: प्रज्वल रेवन्ना को दुष्कर्म मामले में उम्रकैद, सजा सुनते ही कोर्ट में फूट-फूटकर रोया पूर्व सांसद

Prajwal Revanna Life Imprisonment: बेंगलुरु की विशेष अदालत ने जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. प्रज्वल रेवन्ना पर हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में घरेलू नौकरानी से दुष्कर्म का आरोप लगा था.

By ArbindKumar Mishra | August 2, 2025 5:02 PM
an image

Prajwal Revanna Life Imprisonment: सांसदों/विधायकों की विशेष अदालत के जज संतोष गजानन भट ने शुक्रवार को 34 वर्षीय प्रज्वल को यौन शोषण और दुष्कर्म के चार मामलों में से एक में दोषी करार दिया था. प्रॉसिक्यूटर ने शनिवार को सजा सुनाए जाने से पहले सुनवाई के दौरान प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाने का अनुरोध किया था.

क्या है मामला?

मामला हासन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय महिला से संबंधित है. साल 2021 में फार्म हाउस और बेंगलुरु में स्थित रेवन्ना के आवास पर महिला से कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया. आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था.

प्रज्वल रेवन्ना ने खुद को बताया निर्दोष

दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा का सामना करने वाले जनता दल(सेक्युलर) के निलंबित नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने खुद को निर्दोष बताया और सजा को कम करने की मांग की थी. उन्होंने कोर्ट के सामने दावा किया था कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया.

कोर्ट में फूट-फूटकर रो पड़ा पूर्व सांसद

पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना शनिवार को अदालत में रो पड़ा, जब उसने न्यायाधीश से कम सजा देने की अपील की. जद(एस) के निलंबित नेता ने अदालत से कहा कि वह मेकैनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई कर चुका है और हमेशा योग्यता के आधार पर उत्तीर्ण हुआ है. पूर्व सांसद ने कहा, “…वे कहते हैं कि मैंने कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है, लेकिन कोई भी महिला स्वेच्छा से शिकायत करने नहीं आई है, वे चुनाव से छह दिन पहले आई थीं… अभियोजन पक्ष उन्हें जानबूझकर लेकर आया और शिकायत दर्ज करवाई.” प्रज्वल ने कहा कि महिला (पीड़िता) ने कथित बलात्कार के बारे में अपने पति या रिश्तेदारों समेत किसी से भी शिकायत नहीं की थी. प्रज्वल ने कहा कि जब कुछ वीडियो प्रसारित हुए, तो उसने आकर शिकायत दर्ज कराई.

मैंने छह महीने से अपने माता-पिता को नहीं देखा : रेवन्ना

पूर्व सांसद ने कहा, “मेरा एक परिवार है, मैंने छह महीने से अपने माता-पिता को नहीं देखा… कृपया मुझे कम सजा दें, मैं अदालत से यही अनुरोध करता हूं.” पिछले साल मई में जर्मनी से आने पर गिरफ्तार किए गए प्रज्वल ने कहा, “मैंने अपने जीवन में बस यही गलती की है कि मैं राजनीति में तेजी से आगे बढ़ा.”

ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, अभियान जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version