Prajwal Video Case : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह आग्रह है किया है कि वे विदेश मंत्रालय को यह आदेश दें कि वह प्रज्ज्वल रेवन्ना को जारी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रद्द करें. मुख्यमंत्री का यह पत्र तब सामने आया है जब इस तरह की सूचना आ रही है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना कर्नाटक में पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद जर्मनी चले गए हैं.
हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं प्रज्ज्वल रेवन्ना
सिद्धारमैया ने अपने पत्र में लिखा है कि आपको तो जानकारी होगी ही कि हासन लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद पर किस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम से गुजारिश की है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रज्ज्वल रेवन्ना के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को रद्द करके उन्हें तुरंत स्वदेश बुलाया जाया. सिद्धारमैया ने पत्र में लिखा है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ सात महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई है, जो मामले की जांच में दिन रात जुटी है, लेकिन पूछताछ के लिए रेवन्ना मौजूद नहीं है. अत: यह अति आवश्यक है कि वे स्वदेश लौटें ताकि जांच सही तरीके से हो.
ವಿಚಾರಣೆಗೆ ಹಾಜರಾಗಲು ನಾನು ಬೆಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ಇಲ್ಲದ ಕಾರಣ, ನಾನು ನನ್ನ ವಕೀಲರ ಮೂಲಕ C.I.D ಬೆಂಗಳೂರಿಗೆ ಮನವಿ ಮಾಡಿದ್ದೇನೆ.
— Prajwal Revanna (@iPrajwalRevanna) May 1, 2024
ಸತ್ಯ ಆದಷ್ಟು ಬೇಗ ಹೊರಬರಲಿದೆ.
As I am not in Bangalore to attend the enquiry, I have communicated to C.I.D Bangalore through my Advocate. Truth will prevail soon. pic.twitter.com/lyU7YUoJem
Also Read : Anuj Thapan: कौन है अनुज थापन? जिसने पुलिस हिरासत में कर ली आत्महत्या
IPL के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये फीस, लेकिन T20 World Cup टीम में नहीं मिली जगह, जानें नाम
एसआईटी ने किया समन
गौरतलब है कि अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पूछताछ के लिए हासन के सांसद और एनडीए के उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके पिता और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को समन भेजा है. प्रज्वल रेवन्ना का वीडियो सामने आने के बाद उनके पार्टी ने कार्रवाई की है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस सरकार ने यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. प्रज्ज्वल रेवन्ना ने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि मैं पूछताछ के लिए बेंगलुरू में नहीं हूं इसलिए मैंने अपने वकीले के जरिए सीआईडी बेंगलुरु को इसके बारे में जानकारी दे दी है. सच्चाई जल्दी ही सामने आएगी. वही उनके पिता और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि एसआईटी ने मुझे नोटिस किया है, मुझे कोई चिंता नहीं है मैं एसआईटी का सामना करने के लिए तैयार हूं.
राजनीतिक गलियारों में हंगामा
कुछ दिनों पहले जब प्रज्ज्वल का वीडियो सामने आया तो राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला किया, जिसके बाद बीजेपी की ओर से यह कहा गया कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो, बीजेपी नारी शक्ति का सम्मान करती है और उनके साथ अगर कोई गलत व्यवहार करता है, तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. चूंकि हासन में मतदान होना है, इसलिए एनडीए के लिए यह वीडियो मुसीबत बन गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी