Pranab Mukherjee Memorial: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति में बनेगा. केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए राष्ट्रीय स्मृति में जगह को मंजूरी दे दी है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पूर्व राष्ट्रपति को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए स्मारक बनाने संबंधी मोदी सरकार के फैसले के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और आभार जताया. यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमने इसके लिए कहा ही नहीं था.’
संबंधित खबर
और खबरें