Table of Contents
Pravasi Bharatiya Divas : पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का उद्घाटन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा प्रवासी समुदाय को भारत का राजदूत माना है. हम सिर्फ लोकतंत्र की जननी ही नहीं हैं, बल्कि लोकतंत्र हमारे जीवन का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अपनी विरासत की ताकत के कारण ही भारत दुनिया को यह बताने में सक्षम है कि भविष्य युद्ध में नहीं, बल्कि बुद्ध में निहित है.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | Addressing Indian diaspora at 18th Pravasi Bharatiya Divas, PM Modi says," I feel very happy when I meet you all. I never forget the love and blessings I have received from you all. Today, I also want to thank you all, because of you I get a chance… pic.twitter.com/t1iu315nDd
— ANI (@ANI) January 9, 2025
पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय से कहा, ”आज दुनिया भारत को सुनती है, जो न केवल अपने विचार रखता है बल्कि ‘ग्लोबल साउथ’ के विचार भी पेश करता है.”
- भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने कहा कि भारत न केवल युवा देश है बल्कि कुशल युवाओं का देश भी है
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि जब भी भारतीय युवा विदेश जाएं, तो वे अपने साथ कौशल लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें : प्रवासी भारतीय दिवस के लिए बिना पैन कार्ड के भी हो रहा रजिस्ट्रेशन, ब्रिटिश नागरिक का आवेदन नामंजूर
- प्रधानमंत्री ने कहा- दुनिया को देश की विविधता का प्रत्यक्ष अनुभव कराने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों में जी-20 बैठकें आयोजित की गईं.
- प्रधानमंत्री ने कहा- साल 1947 में भारत की आजादी में प्रवासी भारतीयों ने अहम भूमिका निभाई थी. अब 2047 तक देश को विकसित बनाने का टारगेट है.
- प्रधानमंत्री ने कहा- भारत अब ‘विश्व बंधु’ के रूप में जाना जाता है, इसे और मजबूत करने की जरूरत है.
- प्रधानमंत्री ने कहा- हम संकट की स्थिति में अपने प्रवासी समुदाय की मदद करना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं, चाहे वे कहीं भी हों.
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने इस अवसर पर प्रवासी भारतीयों के लिए स्पेशल पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया. यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देशभर के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा करावाएगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी