राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को तेजपुर वायुसेना स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. इससे पहले, उन्होंने यहां पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर लिया. बताते चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के असम दौरे का आज तीसरा व आखिरी दिन है. इससे पहले, 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी. नवंबर, 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भी ये कीर्तिमान रचा था. उस दौरान उन्होंने पुणे के लोहगांव एयरफोर्स बेस से सुखोई विमान में उड़ान भरी थी. वहीं, उनसे पहले एपीजे अब्दुल कलाम ने सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 में पूरे तीस मिनट तक उड़ान भरी थी.
संबंधित खबर
और खबरें