विज्ञान भवन में 11 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम मोदी भी करेंगे बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 जनवरी को विज्ञान भवन में एक पुरस्कार समारोह में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करेंगी. पुरस्कार पाने वाले बच्चों से पीएम मोदी 24 जनवरी को बातचीत करेंगे.

By Pritish Sahay | January 22, 2023 12:05 PM
feature

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 जनवरी को विज्ञान भवन में एक पुरस्कार समारोह में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करेंगी. पुरस्कार पाने वाले बच्चों से पीएम मोदी 24 जनवरी को बातचीत करेंगे. बता दें, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए जिन बच्चों को चुना गया है वो सामाजिक सेवा, शैक्षणिक, खेल, कला और संस्कृति के साथ-साथ अपनी वीरता और असाधारण प्रतिभा के लिए चुने गये हैं. बीते साल यानी 2022 में 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

बीते साल 29 बच्चों को किया गया था सम्मानित: गौरतलब है कि साल 2022 में 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया था. ये बच्चे देश के सभी क्षेत्रों से नवाचार, सामाजिक सेवा, शैक्षिक, खेल, कला-संस्कृति और वीरता श्रेणियों में अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए चुने गए थे. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के इन पुरस्कार विजेताओं में 15 लड़के और 14 लड़कियां थी.

वहीं, बीते साल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली में वर्चुअल तरीके से इन बच्चों को सम्मानित किया गया. चुने गये बच्चों के असाधारण कार्यों को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक वर्चुअल समारोह आयोजित किया गया था.  पुरस्कार विजेता अपने माता-पिता और अपने-अपने जिले के जिला मजिस्ट्रेट के साथ संबंधित जिला मुख्यालय से कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

Also Read: पीएम मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान, ब्रिटिश सांसद ने कहा- भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version