Priyanka Gandhi : वही तेवर-वही अंदाज, फिर लोकसभा में लौटीं ‘इंदिरा गांधी’
Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ले ली है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तुलना इंदिरा गांधी से की जा रही है.
By Amitabh Kumar | November 28, 2024 11:59 AM
Priyanka Gandhi : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ले ली है. वह जब संसद में पहुंचीं तो उनका लुक कुछ अलग ही नजर आया. गोल्डन कलर के बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में वह संसद भवन पहुंचीं. उनका यह लुक वायरल हो रहा है. प्रियंका के इस लुक के बाद उनकी तुलना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और उनकी दादी इंदिरा गांधी से की जा रही है. उनके चलने का स्टाइल हो या फिर लोकसभा में शपथ लेने के दौरान उनके द्वारा चुने गए शब्द, सभी में इंदिरा की झलक लोगों को दिख रही है. लोकसभा में जब वह शपथ लेने पहुंचीं तो उनके हाथ में संविधान की किताब थी.
#IndiraGandhi re-enters Indian Parliament. Gheedhads… bhaago
कांग्रेस नेता प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा का एक इंटरव्यू भी इस दौरान चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत की है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या प्रियंका गांधी अगली इंदिरा गांधी हो सकती हैं, क्योंकि वह उनसे मिलती-जुलती हैं? इसका जवाब वाड्रा ने बहुत ही सहजता से दिया. उन्होंने कहा कि भले ही वह इंदिरा गांधी जैसी दिखती हैं, लेकिन प्रियंका अपने समय के राजनीति के अनुसार चल रहीं हैं. तब और अब की राजनीति के बीच में काफी अंतर है.
दूसरी इंदिरा गांधी है, कांग्रेस कार्यकर्ता लगाते रहे हैं नारा
यदि आप कांग्रेस की रैलियों और रोड शो पर पैनी नजर रखते होंगे, तो आपने कई बार प्रियंका और इंदिरा गांधी की तुलना वाले नारे सुने होंगे. ऐसा ही एक रोड शो साल 2019 में मई के महीने में दिल्ली में आयोजित किया गया था. 8 मई की दोपहर को भीड़ से भरा हुआ यह इलाका था. प्रियंका गांधी राजनीति में आने के बाद दिल्ली में अपना पहला रोड शो कर रही थीं. वह उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए प्रचार कर रही थीं. इस दौरान पहली बार नारा लगा था- प्रियंका नहीं आंधी है, दूसरी इंदिरा गांधी है.