Priyanka Gandhi in Lok Sabha : लोकसभा में प्रियंका गांधी का प्यार से स्वागत किया जाएगा, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा
Priyanka Gandhi in Lok Sabha : 35 साल तक स्टार प्रचारक और संकट मोचक प्रियंका गांधी वॉड्रा लोकसभा पहुंचीं हैं. जानें उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा
By Amitabh Kumar | November 25, 2024 1:26 PM
Priyanka Gandhi in Lok Sabha : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वॉड्रा के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि उनका बहुत प्यार से स्वागत किया जाएगा. बीजेपी जिन मुद्दों को छिपा रही है, वे उन्हें उठाएंगी. यह उनका पहला दिन है, मुझे उम्मीद है कि उनका अच्छे से स्वागत किया जाएगा.”
VIDEO | "I hope that she will be welcomed with a lot of love. The issues that the BJP is hiding, she will be raising. It is her first day, I hope she will be welcomed well," says businessman Robert Vadra (@irobertvadra) on Congress leader Priyanka Gandhi Vadra as Parliamentarian.… pic.twitter.com/c7NN72ykKs
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी यूपी के रायबरेली और वायनाड से चुनाव जीते थे. बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. इसके बाद उपचुनाव करवाए गए. वायनाड से प्रियंका के जीतने के बाद यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार के तीन सदस्य होंगे. भाई राहुल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं. प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं.
राजनीति में 35 साल का अनुभव है प्रियंका गांधी के पास
प्रियंका 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं. उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है. वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं. इसका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुका है.