Priyanka Gandhi in Lok Sabha : लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा,” संविधान ने अधिकार उठाने की क्षमता दी. इसने हर किसी को अधिकार दिया कि वह सरकार बना भी सकती है और गिरा भी सकती है.” आज सत्ता में बैठे लोग अतीत की बात करते हैं. ये वर्तमान की बात क्यों नहीं करते हैं. क्या सारी जिम्मेदारी नेहरू की है.
संविधान ने सरकार बनाने और गिराने का अधिकार दिया: प्रियंका गांधी
सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारा स्वतंत्रता संग्राम दुनिया में अनूठा था, जो सत्य और अहिंसा पर आधारित था. यह बहुत ही ‘लोकतांत्रिक’ आंदोलन था, जिसमें किसान, सैनिक, मजदूर, बुद्धिजीवी शामिल थे. चाहे वे किसी भी जाति, धर्म या भाषा बोलते हों वे इसके साथ जुड़े. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर, मौलाना आजाद, सी. राजगोपालाचारी और जवाहरलाल नेहरू के साथ-साथ अन्य सदस्यों ने कई वर्षों तक संविधान पर काम किया. इस संविधान ने प्रत्येक नागरिक को सरकार बनाने और उसे हटाने का अधिकार दिया है.
#WATCH | In Lok Sabha, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "…Our Constitution is 'suraksha kavach' (safety armour). Such a 'suraksha kavach' that keeps the citizens safe – it is a 'kavach' of justice, of unity, of Right to Express. It is sad that in 10 years, colleagues of… pic.twitter.com/7o3dVCtEEw
— ANI (@ANI) December 13, 2024
सारी जिम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू की है क्या? प्रियंका गांधी का सवाल
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि आज हमारे साथी अधिक अतीत की बात करते हैं. अतीत में क्या हुआ? नेहरू जी ने क्या किया? अरे वर्तमान की बात करिए. देश को बताइए कि आप क्या कर रहे हैं? आपकी जिम्मेदारी क्या है ? सारी जिम्मेदारी जवाहरलाल नेहरू की है क्या? उन्होंने कहा कि आज संसद में बैठी सरकार बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही जनता को राहत नहीं दे पा रही है. कृषि कानून भी उद्योगपतियों के लिए बनए जा रहे हैं. आज इस देश का किसान भगवान भरोसे है. जितने भी कानून बने हैं, वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बन रहे हैं. हिमाचल में सेब के किसान रो रहे हैं, क्योंकि एक व्यक्ति के लिए सब बदलने लगा है.
#WATCH | In Lok Sabha, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Through lateral entry and privatisation, this government is trying to weaken reservation. Had these not been the results of Lok Sabha elections, they would have also started working on changing the Constitution. The… pic.twitter.com/BHakk34j7j
— ANI (@ANI) December 13, 2024
#WATCH | Speaking in Lok Sabha during discussion on the 75th anniversary of the adoption of the Constitution of India, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "A few people from the bereaved families of Sambhal had come to meet us. There were two children among them – Adnan and… pic.twitter.com/bfjRC3wT6b
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी