प्रियंका गांधी के पास 59 किलो चांदी और 4 किलो से ज्यादा सोना
नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में प्रियंका गांधी ने अपनी संपत्तियों और देनदारियों का विवरण देते हुए कहा कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है. जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा रकम, म्यूचुअल फंड और पीपीएफ में निवेश, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की ओर से उपहार में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4400 ग्राम सोना शामिल है.
करोड़ों की जमीन और घर हैं प्रियंका गांधी के नाम
उनकी अचल संपत्तियों की कीमत 7.74 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके पास नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में विरासत में मिली कृषि भूमि के दो हिस्से और वहां स्थित एक फार्महाउस भवन में आधा हिस्सा शामिल है. जिनकी कुल कीमत अब 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा उनके हलफनामे के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक स्व-अर्जित आवासीय संपत्ति है, जिसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है. प्रियंका ने अपने हलफनामे में अपने पति की चल-अचल संपत्तियों का भी ब्योरा दिया है.
रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों का भी जिक्र
चुनावी हलफनामे में प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों का भी ब्योरा दिया है. हलफनामे के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.9 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्तियां और 27.64 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां है. इसके अलावा प्रियंका गांधी के पास ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में बीए ऑनर्स की डिग्री है. उन पर 15.75 लाख रुपये की देनदारियां हैं.
Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी छोड़ JMM में आई लुईस मरांडी को मिला गुरुजी का आशीर्वाद, क्या टिकट भी मिलेगा?