प्रियंका गांधी वाड्रा ने बलिया में पत्रकार की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक पत्रकार की कथित हत्या को लेकर मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है और अपराध बढ़ता ही जा रहा है.

By Agency | August 25, 2020 4:45 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक पत्रकार की कथित हत्या को लेकर मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है और अपराध बढ़ता ही जा रहा है.

प्रियंका ने ट्वीट किया, ”19 जून को शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या, 20 जुलाई को विक्रम जोशी की हत्या और 24 अगस्त को रतन सिंह की हत्या….” उत्तर प्रदेश में पिछले तीन महीनों में तीन पत्रकारों की हत्या. 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते प्राथमिकी दर्ज की गयी.”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने आरोप लगाया, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है.

”प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्.” ये उप्र में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है. सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है.”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक निजी हिंदी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version