Governor Appointment: प्रो असीम घोष हरियाणा और गजपति राजू गोवा के राज्यपाल नियुक्त, कविन्द्र गुप्ता लद्दाख के LG बनाए गए
Governor Appointment: प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इसके अलावा पी ए गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कवींद्र गुप्ता को लद्दाख का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई है.
By ArbindKumar Mishra | July 14, 2025 3:16 PM
Governor Appointment: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रो असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल, पुष्पपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल और कविन्द्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर डॉ बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
President Droupadi Murmu appoints Prof. Ashim Kumar Ghosh as Governor of Haryana, Pusapati Ashok Gajapathi Raju as Governor of Goa and Kavinder Gupta appointed as Lieutenant Governor of Ladakh.
President Murmu accepts the resignation of Brig (Dr) BD Mishra (Retd) as Lieutenant… pic.twitter.com/hxnrh4Oke6
कवींद्र गुप्ता आरएसएस बैकग्राउंड से आते हैं. महज 13 साल की उम्र में उन्होंने संघ ज्वाइन कर लिया था. 1978 से 1979 तक विश्व हिंदू परिषद के पंजाब ईकाई के सचिव के रूप में काम किया. 2005 से 2010 तक लगातार तीन बार जम्मू शहर के मेयर रहे. 2014 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बने. 2018 में वो जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री बने.
पुष्पपति अशोक गजपति राजू
पुष्पपति अशोक गजपति राजू टीडीपी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने 1978 में जनता पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. उसके बाद 1982 में एनटी रामाराव की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी से जुड़ गए. 2014 में गजपति राजू केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाए गए.
कौन हैं आशिम कुमार घोष?
प्रो असीम कुमार घोष जाने-माने राजनेता हैं. पश्चिम बंगाल में वो 1999 से 2002 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे. उन्हें बीजेपी ने हावड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ाया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.