Public Holiday : आज से लगातार 16 फरवरी तक छुट्टी, जानें वजह

Public Holiday : पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की सरकार ने शब-ए-बारात को लेकर छुट्टी की घोषणा की है. जानें किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय.

By Amitabh Kumar | February 13, 2025 1:03 PM
an image

Public Holiday : पश्चिम बंगाल में 13 और 14 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात और पंचानन बर्मा जयंती के मौके पर स्कूल की छुट्टियां घोषित की गई हैं. पहले केवल 14 फरवरी को शब-ए-बारात की छुट्टी होती थी, लेकिन त्योहार की तारीख 13 फरवरी तय होने के बाद उस दिन के लिए भी छुट्टी तय कर दी गई. 14 फरवरी को ठाकुर पंचानन बर्मा की जयंती है. इसलिए, पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और संस्थान दोनों दिन बंद रहेंगे. 15 और 16 फरवरी को वीकेंड के साथ कुल मिलाकर चार दिन छुट्टी रहेगी. क्योंकि कुछ दफ्तर में शनिवार को भी छुट्टी रहती है. इसका मतलब है कि सरकारी कर्मचारियों को चार दिन की छुट्टी मिल गई है.

शब-ए-बारात और पंचानन बर्मा जयंती की छुट्टी

पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि 13 और 14 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात और पंचानन बर्मा जयंती के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और संस्थान बंद रहेंगे. निर्णय के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालय, स्थानीय निकाय, वैधानिक निकाय, बोर्ड, निगम, राज्य सरकार के स्वामित्व वाले उपक्रम और सभी शैक्षणिक संस्थान दोनों दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा, 15 और 16 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी.

तेलंगाना में स्कूलों की छुट्टी

पश्चिम बंगाल के अलावा तेलंगाना सरकार ने भी शब-ए-बारात के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. 14 फरवरी को वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन हैदराबाद और अन्य जिलों में कई स्कूलों के इस दिन बंद रहने की उम्मीद है. इसके अलावा 15 फरवरी को संत सेवालाल महाराज की जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. इसके बाद रविवार हे. यानी लगातार कुल दिन दिन की छुट्टी का आनंद लोग ले सकते हैं.

शब-ए-बारात के बारे में जानें

शब-ए-बारात एक महत्वपूर्ण इस्लामिक त्योहार है. यह इस्लामिक महीने शाबान की 15वीं रात को मनाया जाता है. सभी मुस्लिम भाई मस्जिद में नमाज अदा करते हैं जबकि बहनें घरों में प्रार्थना करतीं हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version