भरभरा कर टूट गया इंद्रायणी नदी पर बना पुल, 2 लोगों की मौत, देखें हादसे का Video

Pune Bridge Collapse: पुणे में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां देहू के कुंडमाला इलाके में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल अचानक भरभरा कर ढह गया. पुल के ढहने से कई लोग नदी की तेज धारा में बह गए. शुरुआती जांच से पता चला है कि काफी भार होने के कारण पुल टूट गया.

By Pritish Sahay | June 15, 2025 8:33 PM
an image

Pune Bridge Collapse: महाराष्ट्र के पुणे के मावल तहसील में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का एक पुल रविवार को अचानक भरभरा कर ढह गया. पुल टूटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 32 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हादसे में छह लोगों को बचाया गया है जबकि कुछ लोग तेज बहाव में बह गये हैं. तालेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि बीते कुछ दिनों से यहां लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी का बहाव तेज था.

पुल के लोहे में लग गया था जंग- डिप्टी सीएम अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुल हादसे को लेकर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इंद्रायणी नदी पर बने लोहे के पुल को जंग लग गया था. पहली नजर में देखने से लगता है कि कई लोगों के पुल पर खड़े होने के कारण यह टूट गया. पुणे के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने बताया कि पुल ढहने से हुए हादसे में अब तक 38 लोगों को बचा लिया गया है और उनमें से 30 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि पुल के ढहने के समय वहां मौजूद लोगों की सही संख्या का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा “हम यह भी पता लगा रहे हैं कि कितने लोग लापता हैं.”

जारी है तलाशी अभियान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना को लेकर कहा कि पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक छह लोगों को बचा लिया गया है और कुछ लोगों के पानी में बह जाने के बाद युद्धस्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. फडणवीस ने एक्स पर कहा “पुणे जिले के तालेगांव के पास इंदौरी में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से हुई त्रासदी की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version