Pune Bridge Collapsed: पुणे हादसे में 4 की मौत, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने सीएम फडणवीस से की बात

Pune Bridge Collapsed: महाराष्ट्र के पुणे के मावल तहसील में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल रविवार दोपहर ढह गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये. पानी का बहाव देखने गए थे लोग और अचानक पुल ढह गया. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है.

By ArbindKumar Mishra | June 15, 2025 8:39 PM
an image

Pune Bridge Collapsed: पुणे में हुए हादसे के बाद साइप्रस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की. उन्हें प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई. पुणे जिले के इंदौरी के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई और 32 लोग घायल हो गए.

अमित शाह ने सीएम फडणवीस से बात की और हालात के बारे में अपडेट लिया

पुणे हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली. पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

पुणे पुल हादसे में 38 लोगों को बचाया गया

इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना पर पुणे के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा, घटना दोपहर 3:15 बजे हुई और हमें 3:30 बजे सूचना मिली. लगभग 250 लोगों की एक टीम तुरंत यहां आई. बचाव अभियान शुरू हुआ और अब तक हमने लगभग 38 लोगों को बचाया है. दुर्भाग्य से, 2 लोगों की मौत हो गई है, और हमने उनके शव बरामद कर लिए हैं. घटना को 4 घंटे हो चुके हैं. हमने लोगों से पूछा कि अगर उनके रिश्तेदार अज्ञात हैं तो हमें बताएं और ऐसे दो लोग अज्ञात हैं, तलाशी अभियान जारी है… यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हम सभी लोगों की पहचान नहीं कर लेते और उन्हें बचा नहीं लेते… हमने उन सभी जगहों के लिए सलाह और चेतावनी जारी की थी जो पर्यटकों के लिए खतरनाक हैं और यह एक ऐसी जगह थी, लेकिन दुर्भाग्य से पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई… आगे बढ़ते हुए, हम एक टीम बनाकर घटना की जांच करेंगे और अगर प्रशासन दोषी पाया जाता है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए… हम पर्यटन को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन मानसून के महीनों में ऐसी घटनाएं होती हैं और इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमारी टीमों की सलाह का पालन करें.”

इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल था पुराना और जर्जर

पुणे हादसे पर जोन 2 के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने बताया, “यह एक पुराना जर्जर लोहे का पुल था जो शाम 4 बजे के आसपास ढह गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 2 लोगों की मौत हो गई है और बचाए गए 5-7 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. बचाव अभियान के लिए NDRF और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है.”

पानी में बह गए कुछ लोग

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पुणे हादसे में छह लोगों को बताया गया है जबकि कुछ लोग बह गये. तालेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुंदमाला इलाके में हुई, जहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी का बहाव तेज था. उन्होंने बताया कि जब पुल ढहा, तब बारिश नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ के बह जाने की आशंका है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पांच से छह लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.”

घटनास्थल पर काफी भीड़ थी

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम और अग्निशमन विभाग सहित अन्य विशेष इकाइयों के कर्मी घटनास्थल पर हैं. रविवार होने के कारण घटनास्थल पर काफी भीड़ थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version