Home Badi Khabar Pune: परिवार में हुई बेटी की पैदाईश तो अलग अंदाज से मनाया जश्न, नवजात को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे घर

Pune: परिवार में हुई बेटी की पैदाईश तो अलग अंदाज से मनाया जश्न, नवजात को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे घर

0
Pune: परिवार में हुई बेटी की पैदाईश तो अलग अंदाज से मनाया जश्न, नवजात को हेलीकॉप्टर से लेकर पहुंचे घर

Pune News आज के समय में भी कई परिवारों में बेटे के जन्म पर ही जश्न मनाये जाने की प्रथा दिखती है. लेकिन, अभी भी कुछ परिवारों में बेटी की पैदाईश पर जश्न मनाया जाता है. ऐसी ही एक खबर महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है. यहां के शेलगांव का एक परिवार अपनी नवजात बच्ची को हेलीकॉप्टर से घर लेकर पहुंचा है.

घर में बेटी के आगमन से हम बहुत खुश है, बच्ची के पिता ने कहा

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के पिता विशाल झरेकर ने कहा कि हमारे परिवार में कोई बेटी नहीं थी. इसलिए हमने अपनी बेटी के गृह प्रवेश को खास बनाने का फैसला किया और हमने एक लाख रुपये खर्च कर उसे घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की. विशाल झरेकर कहते है कि हम घर में लक्ष्मी के आगमन से बहुत खुश हैं.


बेटी के जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाए

विशाल झारेकर ने एक कहा कि मैं समाज को यही संदेश देना चाहता हूं कि नवजात बेटी के जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए. बताया जाता है कि पुणे में किसी नवजात बच्ची को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने का यह पहला मामला है. बच्ची के स्वागत के लिए फूलों की माला पहनाई गई. मां और बच्ची का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया. वहीं, हेलीकॉप्टर को गांव में उतरते ही बच्ची को देखने के लिए ग्रामीण भी मौजूद थे. बेटी के जन्म का स्वागत हर्ष और उल्लास के साथ किया गया.

Also Read: MP News: झोपड़ी में आग लगने से 2 नाबालिग बच्चियों की जलकर मौत, चाची पर जानबूझकर आग लगाने का आरोप

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version