Home Badi Khabar RCB vs RR, IPL 2022 : बटलर पर भारी पड़े कार्तिक-शाहबाज, आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

RCB vs RR, IPL 2022 : बटलर पर भारी पड़े कार्तिक-शाहबाज, आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

0
RCB vs RR, IPL 2022 : बटलर पर भारी पड़े कार्तिक-शाहबाज, आरसीबी ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया
Mumbai: Dinesh Karthik of Royal Challengers Bangalore plays a shot during match 13 of the Indian Premier League 2022 cricket tournament between the Rajasthan Royals and the Royal Challengers Bangalore, at the Wankhede Stadium in Mumbai, Tuesday, April 5, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI04_05_2022_000280B)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की तूफानी पारी के दमपर आईपीएल 2022 (ipl 2022) के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया. कार्तिक 23 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों का सामना किया और 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाये. 20वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने जायसवाल की गेंद पर आरसीबी के लिए विजयी छक्का जमाया.

कार्तिक और शाहबाज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

कार्तिक और शाहबाज के बीच छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी बनी. एक समय आरसीबी ने 87 रन पर अपने चोट के 5 बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था, लेकिन कार्तिक और शाहबाज ने न केवल पारी को संभाला बल्कि टीम को लगातार दूसरी जीत भी दिला दिया. आरसीबी की ओर से सलामी बल्लेबाज डु प्लेसी ने 29 और अनुज रावत ने 26 रन बनाये. जबकि राजस्थान की ओर से चहल और बोल्ट ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि नवदीप सैनी ने एक विकेट चटकाये. विराट कोहली फिर असफल रहे और केवल 5 रन बनाकर युजी चहल के हाथों रन आउट हुए.

Also Read: IPL 2022: रोहित शर्मा से एक बार पड़ी थी जोर की डांट, ईशान किशन ने पहला IPL याद करते हुए किया खुलासा

बेकार गयी जोस बटलर की तूफानी 70 रनों की पारी

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की छह छक्कों जड़ित नाबाद 70 रन की पारी और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 42) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी 83 रन की नाबाद साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया. पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले बटलर इस मैच में भी अपनी वही फॉर्म जारी रखते हुए पारी के अंत तक बने रहे और 47 गेंद की पारी के दौरान उन्होंने पहले देवदत्त पडीक्कल (37 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 70 रन की भागीदारी निभायी. फिर उन्हें हेटमायर का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 31 गेंद में चार चौके और दो छक्के जमाये. ये दोनों अंत तक डटे रहे. राजस्थान की ओर से वीली, हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट चटकाये.

आरसीबी से हारकर भी राजस्थान टॉप पर

राजस्थान रॉयल्य की टीम को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले राजस्थान लगातार दो जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. आरसीबी से हार के बावजूद राजस्थान प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं लगातार दूसरी जीत की मदद से आरसीबी 4 अंकों के साथ 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version