Home Badi Khabar Petrol Diesel Price: यूपी में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल का भाव

Petrol Diesel Price: यूपी में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल का भाव

0
Petrol Diesel Price: यूपी में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में तेल का भाव

Petrol Diesel Price: भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) के नए रेट जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने आज यानी बुधवार के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है. 6 मार्च को पेट्रोल और डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 104.45 रुपए, जबकि डीजल के दाम 96.03 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

कैसे तय होती है तेल की कीमत?

दरअसल, देश में हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद नए रेट तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.

जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव

अगर आप बिना पेट्रोल पंप जाए ही पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है. दरअसल, एसएमएस द्वारा अपने शहर में तेल की कीमत आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version