Pune Car Accident: पुणे कार एक्सीडेंट केस में गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुणे की विशेष अदालत ने 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुणे पुलिस प्रमुख ने बताया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 17 वर्षीय लड़के की कथित संलिप्तता वाले कार हादसे संबंधी मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी.
Pune Car Accident Case: Three arrested accused have been sent to police custody till 24th May by the special court in Pune. #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 21, 2024
नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार पर कार्रवाई
उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारी ने बताया, पुणे जिला कलेक्टर के आदेश पर, जिले के उत्पाद शुल्क विभाग ने कोसी बार और ब्लैक बार को सील कर दिया है, जिन्होंने कथित तौर पर नाबालिग आरोपी को शराब परोसी थी.
On the order of Pune District Collector, the Excise Department of the district has sealed Cosie Bar and Black Bar which had allegedly served liquor to the minor accused: Excise Department officials https://t.co/D9bHNZbo6h pic.twitter.com/7KxBNNvIPT
— ANI (@ANI) May 21, 2024
पोर्शे कार से नाबालिग ने दो को रौंदा
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना जिस पोर्शे कार से हुई थी, उसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था. उन्होंने बताया कि कार ने रविवार तड़के कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस का दावा है कि किशोर ने घटना के समय शराब पी रखी थी.
#WATCH | Pune car accident: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis holds a meeting with Pune Police Commissioner Amitesh Kumar and other senior officials at the CP office. pic.twitter.com/rVu1utPAJk
— ANI (@ANI) May 21, 2024
कार ड्राइव कर रहे नाबालिग के पिता को पुलिस किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस कार दुर्घटना में कथित तौर पर शामिल लड़के के पिता को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में दो होटल के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. लड़के का पिता एक ‘रियल एस्टेट’ कारोबारी है. पुलिस के मुताबिक, किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-304 (गैर इरादतन हत्या) और मोटरवाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने किशोर के पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 और 77 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और बार के मालिक के खिलाफ भी तय आयु से कम उम्र के व्यक्ति को शराब परोसने का मामला दर्ज किया है.
आईटी प्रोफेशनल थे मृतक
कुछ दोस्त पार्टी करने के बाद रविवार तड़के करीब सवा तीन बजे मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी तेज गति से आ रही पोर्शे कार ने कल्याणी नगर चौराहे पर उनमें से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 24 वर्ष थी. वे आईटी प्रोफेशनल थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.
Also Read: Pune Accident: पुणे सड़क हादसे के आरोपी को मिली निबंध लिखने की सजा, दो लोगों की गई थी जान
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी