Independence Day 2021 भारत के 75वें स्वंतत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की ओर से किए गए हरकतों से उसकी नीयत का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल, पंजाब के रूपनगर जिले के संदोआ गांव में पाकिस्तान का झंडा और गुब्बारे मिले है. संदोआ गांव में एक खेत में मिले इन पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रूपनगर के एसएसपी अखिल चौधरी (Rupnagar SSPAkhil Choudhary) ने बताया कि ऐसा लगता है कि गुब्बारे पास की जगह से आए हैं, लेकिन हम अन्य एंगल से इनकार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रूपनगर के संदोआ गांव के खेत से मिले पाकिस्तानी झंडे के साथ पाए गए गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से झंडे को गुब्बारों के साथ बांधकर इसे पंजाब की ओर भेजा गया था.
Punjab: Balloons with Pakistani flag & 'I love Pakistan' imprinted on it found from agricultural field of Sandoya village in Rupnagar
— ANI (@ANI) August 15, 2021
It looks like balloons came from the nearby place but we can't rule out other angles. A probe has been initiated: SSP Rupnagar, Akhil Choudhary pic.twitter.com/UQYDXnsmx4
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के होशियारपुर में भी आज सुबह ब्लॉक माहलपुर के गांव मोतियां के पास पाकिस्तान का झंडा और गुब्बारे मले है. ये गुब्बारे व पाकिस्तानी झंडा गांव मोतियां के बाड़ियां कलां के समीप मिले है. पाकिस्तानी झंडा करीब दो दर्जन गुब्बारों के साथ बंधा हुआ था. जानकारी के अनुसार, झंडे पर पाकिस्तानी फोन नंबर और लाहौर लिखा हुआ था. लोगों ने तुरंत थाना चब्बेवाल की पुलिस को सूचित किया.
बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने आज सुबह समीप के क्षेत्र में आसमान में सफेद और हरे रंग के काफी गुब्बारे को उड़ते हुए देखा. फिर ये गुब्बारे धीरे-धीरे नीचे आ रहे थे और कुछ ही देर में गुब्बारे नीचे आ गिरे. लोगों ने देखा कि हरे और सफेद रंग के करीब दो दर्जन गुब्बारों के साथ पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा बंधा हुआ. फिलहाल पुलिस ने झंडे और गुब्बारों को अपने कब्जे में ले लिया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी