Punjab Cabinet Reshuffle: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए आप विधायक हरदीप सिंह मुंडियन, बरिंदर कुमार गोयल, तरुणप्रीत सिंह सौंद को अपनी टीम में शामिल किया.
इन दो विधायकों ने भी ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ
भगवंत मान सरकार में दो और विधायकों को जगह मिली है. आप विधायक डॉ रवजोत सिंह, मोहिंदर भगत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
सीएम मान ने 4 मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 4 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में ब्रह्म शंकर जिम्पा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह और बलकार सिंह शामिल हैं. इसके अलावा मान ने ओएसडी डॉ ओंकार सिंह को भी हटा दिया है.
मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक
हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, तरुणप्रीत सिंह सोंद, डॉ रवजोत सिंह और मोहिंदर भगत. मंत्रिमंडल के नये सदस्यों में, तीन मालवा क्षेत्र से हैं और दो दोआबा से हैं.
पंजाब कैबिनेट में चौथा फेरबदल
राज्य में 30 माह से सत्तारूढ़ आप सरकार के मंत्रिमंडल में यह चौथा फेरबदल है. इससे पहले चार मंत्रियों – चेतन सिंह जौरामाजरा (जनसम्पर्क, रक्षा सेवाएं और बागवानी), अनमोल गगन मान (पर्यटन और निवेश संवर्द्धन), बलकार सिंह (स्थानीय शासन और संसदीय मामले) और ब्रह्म शंकर जिम्पा (राजस्व) को भगवंत मान मंत्रिमंडल से हटा दिया गया.
भगवंत मान सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 15 मंत्री, 3 अब भी खाली
भगवंत मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 15 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं. पांच मंत्रियों के शामिल होने और चार को हटाये जाने के बाद मंत्रिमंडल में 16 मंत्री हो गए हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर तिहाड़ जेल से रिहा किये जाने के कुछ दिनों बाद, पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है.
केजरीवाल के लिए आतिशी ने छोड़ी कुर्सी, देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी