चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का विद्रोह रंग लाया. राजनीतिक किलेबंदी करके उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया. शनिवार को अपने सभी मंत्रियों के साथ राजभवन जाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोपहर 4:30 बजे राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया (Punjab CM Captain Amarinder Singh Resigns) . उनके बेटे हरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि उनके पिता ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. कैप्टन ने अपने भविष्य की राजनीति के बारे में भी मीडिया से बात की.
विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलायी. इस बैठक में सिर्फ 13 विधायक और 7 कैबिनेट मंत्री पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने मीडिया को बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह 4:30 बजे राजभवन के बाहर मीडिया से बात करेंगे.
Also Read: कांग्रेस छोड़ देंगे, तो कहां जायेंगे पंजाब के चीफ मिनिस्टर कैप्टन अमरिंदर सिंह
इसके साथ ही इस बात के संकेत मिल गये कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि, एक संभावना यह भी जतायी जा रही थी कि वह विधानसभा को भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलायी थी. 7 कैबिनेट मंत्री उनके सरकारी आवास पर पहुंचे थे.
कांग्रेस में अपमानित महसूस कर रहा था – कैप्टन अमरिंदर सिंह
मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे थे. सुबह ही पार्टी आलाकमान को बता दिया था कि वह सीएम के पद से इस्तीफा दे देंगे. राजभवन के गेट पर प्रेस को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आलाकमान को जिस पर भरोसा है, वह उसे पंजाब का मुख्यमंत्री नियुक्त कर दे. उन्होंने कहा कि भविष्य में वह क्या करेंगे, इसके बारे में वह अपने साथियों के साथ बैठक करके चर्चा करेंगे.
Whoever they (party high command) have faith in, can make them (Punjab CM)…: Amarinder Singh after resigning as Punjab CM pic.twitter.com/uoaoSu5ds6
— ANI (@ANI) September 18, 2021
कैप्टन के खिलाफ सिद्धू ने खोला था मोर्चा
ज्ञात हो कि नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पंजाब कांग्रेस का संकट गहरा गया था. कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत और अजय माकन जैसे सीनियर नेताओं को ऑब्जर्वर के तौर पर पंजाब भेज दिया था. लेकिन, विधायक दल की बैठक से पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया. इसे नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी जीत मानी जा रही है. अब देखना है कि पंजाब में अगला सीएम कौन बनता है.
Posted By: Mithilesh Jha