कैप्टन अमरिंदर ने किसानों को उकसाया, कहा-पंजाब का विकास बाधित न करें, दिल्ली-हरियाणा में प्रदर्शन करें
कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आपको केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. इसके लिए आप दिल्ली और हरियाणा में जाकर प्रदर्शन करें. पंजाब आपका अपना घर है. अपने घर में प्रदर्शन करेंगे, तो यहां का विकास बाधित होगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 8:23 PM
होशियारपुरः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने राज्य के किसानों को उकसाते हुए सोमवार को कहा कि वे दिल्ली-हरियाणा में जाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य के विकास को बाधित न करें. कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आपको केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. इसके लिए आप दिल्ली और हरियाणा में जाकर प्रदर्शन करें. पंजाब आपका अपना घर है. अपने घर में प्रदर्शन करेंगे, तो यहां का विकास बाधित होगा. यह उचित नहीं है.
होशियारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन पर यह बड़ा बयान दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने राज्य में 113 जगहों पर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को खत्म करने की किसानों से अपील की.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से किसानों को दिल्ली-हरियाणा में जाकर प्रदर्शन करने के लिए उकसाये जाने पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. जेपी दलाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली और पंजाब के बारे में भी सोचना चाहिए. किसानों के आंदोलन से उन दोनों राज्यों की अर्थव्यवस्था भी चौपट होगी.
[Live] Laying the foundation stone of PAU College of Agriculture at Ballowal Sanukhri in Shaheed Bhagat Singh Nagar. https://t.co/DvDoQn6yJx
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हरियाणा सरकार ने निशाना साधा है. पड़ोसी राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. वहीं, जेपी दलाल ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान से साफ हो गया है कि किसानों का यह पूरा आंदोलन ही पंजाब प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसानों को उकसाने की बजाय जत्थेबंदियों को समझाना चाहिए कि वे किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था को चौपट न करें.