दरअसल, पंजाब के मोहाली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम के चेहरे पर कहा कि, भगवंत मान हमारे बहुत प्यारे हैं, मेरे छोटे भाई हैं, आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम बात कर थे कि भगवंत मान को पंजाब का सीएम बना देते हैं, केजरीवाल ने कहा कि लेकिन भगवंत मान ने मना कर दिया, मान ने कहा कि ये जनता से पूछना चाहिए.
वहीं, इससे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मोहाली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से अगले हफ्ते सीएम के चेहरे का ऐलान हो जाएगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सीएम का चेहरा किसका होगा ये जनता तय करेगी. उन्होंने कहा कि, इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया है, जिसमें जनता अपनी राय दे पाएगी. केजरीवाल ने कहा कि 17 जनवरी तक लोगों को इस पर राय दे सकते हैं.
बता दें, भगवंत मान संगरूर से लगातार दूसरी बार सांसद हैं. कई AAP नेता और मान के समर्थक उन्हें बतौर सीएम का चेहरा पेश करने की मांग कर रहे हैं. अब सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इशारों इशारों में कह दिया है कि पार्टी मान को सीएम का चेहरा बना सकती है. बता दें भगवंत मान को पंजाब में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
Posted by: Pritish Sahay