Punjab News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम को धोने होंगे जूठे बर्तन, अकाल तख्त ने सुनाई सजा
Punjab News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब स्वर्ण मंदिर में जूठा बर्तन साफ करने की सजा सुनायी है. करीब दो महीने पहले उन्हें पांच सिंह साहिबानों की बैठक में तनखैया घोषित किया गया था.
By Pritish Sahay | December 2, 2024 9:00 PM
Punjab News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त ने सजा सुनाई है. करीब दो महीने पहले (30 अगस्त) शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से तनखैया घोषित किया गया था. अकाल तख्त ने कहा था कि पंजाब सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में सुखबीर सिंह बादल ने कुछ ऐसे फैसले लिए थे जिससे ‘पंथक स्वरूप’ की छवि को नुकसान पहुंचा था. इसके लिए अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को गोल्डन टेंपल में जूठे बर्तन साफ करने की सजा सुनाई है. इसके अलावा उन्हें श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर रहना होगा. उन्हें गले में तख्ती भी पहननी होगी.
राम रहीम को माफी दिलाने में निभाई थी भूमिका
बता दें, सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को यह माना की पंजाब में अकाली सरकार के दौरान उन्होंने डेरा प्रमुख राम रहीम को माफी दिलाने में भूमिका निभाई थी. इसके बाद मामले को लेकर अकाल तख्त में पांच सिंह साहिबानों की बैठक हुई. बैठक में सुखबीर सिंह बादल समेत कैबिनेट में शामिल अन्य सदस्यों को धार्मिक दुराचार की सजा सुनाई गई. के आरोपों के लिए सजा सुनाई गई. सभी को श्री अकाल तख्त ने तनखैया घोषित किया. तनखैया का मतलब धार्मिक दुराचार का दोषी होता है. इस मामले में पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने कहा है कि हम श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले को स्वीकार करते हैं और उसका पालन करेंगे.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Former MP Sukhdev Singh Dhindsa says, "For me, the orders of the Sri Akal Takht Sahib are equivalent to the orders of God. We accept the decision of Sri Akal Takht Sahib and we will follow it…" https://t.co/K2kWBgecHVpic.twitter.com/fvCfQRW29W