Pakistani Drone in Punjab: भारतीय बॉर्डर पर बीते कुछ समय से कई पाकिस्तानी ड्रोन्स को देखा जा रहा है, ये घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है. ड्रोन्स की घटनाएं मुख्य तौर पर पंजाब में ज्यादा देखी जा रही है. इन सभी ड्रोन्स को घुसपैठ और हथियार की तस्करी करने के उद्देश्य के साथ यहां भेजा जा रहा है. आये दिन बीएसएफ के जवान ड्रोन्स को देख रहे हैं और इन्हें मार गिरा रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले भी पंजाब में एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था जिसमें से उन्हें हथियार भी बरामद हुए थे. पाकिस्तानी ड्रोन्स के जरिए किये जाने वाले हथियारों की तस्करी का मामला एक बार फिर बढ़ गया है. आज पंजाब के गुरदासपुर में BSF की मेंतला पोस्ट पर जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को स्पॉट किया. स्पॉट किये जाने के बाद जवानों ने इस ड्रोन पर करीबन 32 राउंड फायरिंग और 4 इल्यूमिनेटिंग बम धमाके किए.
संबंधित खबर
और खबरें