पंजाब पुलिस और BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर, 5 किलो हेरोइन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है. ड्रोन में पांच किलोग्राम हेरोइन लदा था, जिसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

By Pritish Sahay | January 23, 2023 8:56 AM
an image

सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने एक बार फिर पाकिस्तान की मंशा को पस्त कर दिया है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है. संयुक्त अभियान के तहत रविवार को पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नशीले पदार्थ ले जा रहे एक ड्रोन को जवानों ने ढेर कर दिया. इस मामले में पंजाब पुलिस ने कहा कि पांच किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे ड्रोन को अमृतसर के कक्कड़ गांव में मार गिराया गया. वहीं, घटना को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पांच किलो हेरोइन जब्त: पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान के तहत कक्कड़ गांव में गोलीबारी कर छह पंखों वाले एक ड्रोन को मार गिराया और उसमें से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. यह इलाका पाकिस्तान के साथ सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर दूर है. गौरव यादव ने बताया कि यह ड्रोन अमेरिका और चीन में निर्मित हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है.

सीमापार से लगातार आते हैं ड्रोन: गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के तहत भारत में ड्रोन के जरिए कभी हथियार भेजता है तो कभी नशीले पदार्थ. हाल ही में पाकिस्तान से भेजा गया एक ड्रोन भारतीय सीमा में 8 किलोमीटर अंदर तक आ गया था. हालांकि ड्रोन की आवाज सुनने के बाद जवानों ने फायरिंग कर उसे मार गिराया. ड्रोन से चीनी हथियार बरामद किए गए थे.

Also Read: Shootout In America: अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग में 10 लोगों की मौत, शोक में झुका राष्ट्रीय झंडा

लगातार ड्रोन भेजता है पाकिस्तान: बता दें, साल 2022 में बीएसएफ ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया है कि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के साथ चलने वाली 2289 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर ड्रोन देखे जाने की संख्या 2020 में 77 से बढ़कर साल 2022 तक करीब 311 हो गई है. इनमें से लगभग 75 प्रतिशत पंजाब में देखे गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version