Punjab: पंजाब पुलिस ने कल खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी साथी और संरक्षक पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. पप्पलप्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अमृतसर जिले से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद आज पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को सीधा संदेश भेजा है. इस मैसेज में पुलिस ने अमृतपाल सिंह से कहा है कि- आप भाग सकते हैं, लेकिन आप कानून के लंबे हाथों से छिप नहीं सकते. पंजाब पुलिस ने ट्विटर और फेसबुक पर पहले और बाद की तस्वीर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा- हम नागरिकों से क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें