Purulia Road Accident : बंगाल के पुरुलिया में भीषण सड़क दुर्घटना, झारखंड आ रहे 9 लोगों की मौत
Purulia Road Accident : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें नौ लोगों की जान चली गई. दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चार पहिया वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
By Amitabh Kumar | June 20, 2025 9:58 AM
Purulia Road Accident : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना शुक्रवार की सुबह पुरुलिया-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 पर हुई. बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामसोल प्राथमिक विद्यालय के पास हुई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार में सवार नौ लोग पुरुलिया की ओर से झारखंड की ओर जा रहे थे. कार की टक्कर बरमपुर की ओर से आ रहे ट्रक से हो गई. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया.
बोलेरो कार पुरुलिया से बलरामपुर की ओर जा रही थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. चार पहिया बोलेरो कार पुरुलिया से बलरामपुर की ओर जा रही थी. उसी समय कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. कार को बचाने के चक्कर में ट्रक भी अनियंत्रित होकर बगल में धान के खेत में जा घुसा और पलट गया. सूचना मिलने पर बलरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
झारखंड आ रहे थे सभी
पुलिस सूत्रों के अनुसार मीडिया में खबर है कि पीड़ित पुरुलिया के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदबाना गांव से झारखंड के नीमडीह थाना क्षेत्र के तिलाईटांड जा रहे बोलेरो एसयूवी में सवार थे. उनकी गाड़ी तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि पहचानना मुश्किल हो गया. स्थानीय लोग और इमरजेंसी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.