Video: ‘राफेल में बांध दिया नींबू-मिर्च,’ केंद्र सरकार पर अजय राय का सबसे बड़ा हमला

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर ताबड़‍तोड़ एक्शन लिया है. जमीन से लेकर आसमान तक पड़ोसी देश पर बैन लगा दिया है. हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस ने आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

By ArbindKumar Mishra | May 4, 2025 6:24 PM

Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक ‘खिलौना विमान’ दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ है और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई है. अजय राय ने कहा, “देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई… लेकिन, यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देंगे – राफेल लेकर आए, लेकिन उनके हैंगर में मिर्च और नींबू लटके हुए हैं. वे आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?”

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर क्या-क्या किया?

भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच हवाई और जमीनी मार्गों के माध्यम से पड़ोसी देश के साथ सभी श्रेणियों की डाक और पार्सल सेवा शनिवार को बंद कर दी. वहीं, नौवहन महानिदेशालय (डीजीएस) के अनुसार, भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी पोतों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अलावा भारत ने भारतीय जहाजों को पाकिस्तानी बंदरगाहों पर जाने से भी रोक दिया है. प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं.

सिंधु जल संधि और वीजा भी रद्द

इससे पहले, भारत ने हमले के बाद कठोर कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि स्थगित करने, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और अटारी एकीकृत जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया था. भारत ने राजनयिक संबंधों को भी कमतर करने का फैसला किया था.

पाकिस्तान ने भारतीय पोतों के लिए बंदरगाह बंद किए

पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नए दंडात्मक कदम उठाए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय ध्वज वाले पोतों के लिए अपने बंदरगाहों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version