संसद परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘‘मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है. अब हमारे पास इसे साबित करने के लिए एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है.’’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में नहीं बोल रहा हूं. मैं यह बात 100 प्रतिशत सबूत के साथ कह रहा हूं.’’ उनका कहना है कि जैसे ही वह इस सबूत को जारी करेंगे, वैसे ही पूरे देश को पता लग जाएगा कि भाजपा के लिए आयोग वोट चोरी करा रहा है.
लोकसभा की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि, ‘‘हमें मध्य प्रदेश (विधानसभा चुनाव) में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था.’’ उनका कहना है कि उन्हें शक था कि बाद के विधानसभा चुनावों में वोटर जोड़े गए. उन्होंने आगे कहा कि वोट की हेराफेरी का पता लगाने के लिए उन्होंने जांच शुरू की. इस जांच में छह महीने का समय लगा. राहुल गांधी की बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘हमें जो मिला है वो एटम बम है, जब फटेगा तो निर्वाचन आयोग आपको कहीं नहीं दिखेगा.’’
राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘‘निर्वाचन आयोग में जो भी यह काम कर रहे हैं, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. ये लोग हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, यह राष्ट्रद्रोह है.’’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘आप लोग कार्यरत हों या रिटायर्ड हो गए हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे और सजा दिलवाएंगे.’’
आपको बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई को निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई थी. आयोग ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता न केवल ‘‘बेबुनियाद आरोप’’ लगा रहे हैं, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को ‘‘धमकाने’’ की भी कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Trump Import Tariff List: अमेरिका का टैरिफ धमाका, 1 अगस्त से चीन-ब्राजील समेत कई देशों पर भारी शुल्क