Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह संभल जाने के लिए निकले थे, लेकिन यूपी सीमा पर उनके काफिले को रोक दिया गया. पुलिस और उनके बीच काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति रही, जिसके बाद उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. अब कांग्रेस नेता दिल्ली वापस लौट रहे हैं. यूपी बॉर्डर पर रोकने पर राहुल गांधी ने पुलिस से कहा कि वे पांच लोगों को संभल जाने की अनुमति दें.
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MPs Rahul Gandhi, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra and other party leaders return to Delhi.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
They were stopped by Police at the Ghazipur border on the way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/eQhbU9DYhi
संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से संभल में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस मुद्दे पर मंगलवार को संसद में भी चर्चा हुई. इससे पहले, सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य नेताओं को भी पुलिस ने संभल जाने से रोक लिया था. इसी तरह, सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में लखनऊ में ही रोक लिया गया. संभल प्रशासन ने बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा रखी है.
#WATCH | Congress leaders including Lok Sabha LoP and MPs Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra stopped at the Ghazipur border on the Delhi-Meerut Expressway as they are on their way to violence-hit Sambhal. pic.twitter.com/w3l7S9ZkVL
— ANI (@ANI) December 4, 2024
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल और प्रियंका इलाके में शांति और सद्भाव बढ़ाने के लिए पीड़ितों से मिलेंगे. उनके साथ यूपी कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले क्या हुआ?
संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि हिंसा के कारण यहां जांच आयोग काम कर रहा है और ऐसे में बाहर से किसी नेता के आने से शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है. प्रशासन ने अन्य जिलों को भी अलर्ट पर रखा है और कहा है कि नेताओं को जिले की सीमा पर ही रोक दिया जाए.
राहुल और प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का हनन बताते हुए कड़ा विरोध किया है. अजय राय ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संसद में संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए इसे सोची-समझी साजिश करार दिया.
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद पर हुए सर्वे के बाद इलाके में तनाव फैल गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद को मंदिर तोड़कर बनाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था. इस घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी