RSS को नहीं कहूंगा संघ परिवार, ना तो ये महिलाओं का सम्मान करते हैं ना बुजुर्गों का आदर, राहुल गांधी ने किया तीखा हमला
Rahul Gandhi attacked on RSS : कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh ) पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है -मेरा मानना है कि आरएसएस (RSS) व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं. परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, लेकिन आरएसएस के पास यह सबकुछ नहीं है. इसलिए मैं अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2021 12:31 PM
Rahul Gandhi attacked on RSS : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है -मेरा मानना है कि आरएसएस व संबंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं. परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है, लेकिन आरएसएस के पास यह सबकुछ नहीं है. इसलिए मैं अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा.
मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है।
राहुल गांधी ने इससे एक दिन पहले भी संघ परिवार पर हमला बोला था और यूपी में केरल की ननों पर हुए हमले की निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट किया था यह एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करने की खतरनाक कोशिश है. उन्होंने लिखा था कि यह समय है कि देश ऐसे विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ खड़ा हो.
गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े हैं और उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर इसे लेकर तीखा हमला किया था. वे किसानों को धर्म-मज़हब-राज्यों में बाँटने चले हैं, लेकिन किसान राष्ट्र एकता के सिद्धांत पर डटे हैं.हर राज्य से एक ही आवाज़- कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!