कई सड़कों को किया गया डायवर्ट
राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले प्रदेश के कई सड़कों को डायवर्ट भी किया गया है. बता दें पठानकोट से जम्मू आने वाले वाहनों को पंजाब के कीड़ियां से ही डायवर्ट कर दिया जाने वाला है. इस रस्ते से होते हुए सभी वाहन कठुआ के लौंडी मोड़ से होते हुए पठानकोट-जम्मू हाईवे पर निकलेंगे. बता दें राहुल गांधी की यात्रा कल कठुआ के इटली मोड़ से होकर चड़वाल तक जाएगी. राहुल गांधी की यह यात्रा 12 दिनों तक जम्मू कश्मीर में रहेगी और 30 जनवरी को इसका समापन श्रीनगर से होगा.
राहुल गांधी को पैदल मार्च पर चिंता
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह राहुल गांधी की यात्रा का अंतिम पड़ाव है और कुछ ही दिनों में यह यात्रा श्रीनगर से सम्पन्न हो जाएगी. इसी बीच राहुल गांधी के पैदल यात्रा को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है. बता दें सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलार को एक बैठक बुलाई और उनके सुरक्षा पर विचार किया है. एजेंसियों को घाटी में उनके इस पैदल मार्च को लेकर चिंता बनी हुई है. बता दें यात्रा कई घाटियों से गुजरने वाली है और राहुल गांधी के सुरक्षा के लिए यहां पुख्ता इंतजाम भी किये जा रहे हैं. राहुल गांधी की सुरक्षा में पुलिस और सीआरपीएफ दोनों ही शामिल होंगे.
7 सितम्बर को शुरू हुई यात्रा अब अंतिम चरण में
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब 30 जनवरी 2023 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इसका समापन भी हो जाएगा. राहुल गांधी की इस यात्रा ने इन कुछ महीनों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को कवर किया है.