Parliament Session: सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए अग्निवीर योजना पर बोलते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, एक अग्निवीर ने बारूदी सुरंग विस्फोट में अपनी जान गंवा दी, लेकिन उसे ‘शहीद’ नहीं कहा गया. ‘अग्निवीर’ एक इस्तेमाल करो और फेंक दो वाला मजदूर है.
राजनाथ सिंह और अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा, नेता प्रतिपक्ष सदन को गुमराह कर रहे हैं. अग्निवीर शहीदों को 1 करोड़ रुपये दिया जाता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, सदन झूठ बोलने की जगह नहीं है. राजनाथ सिंह ने कहा, अग्निवीर जैसी योजना कई देशों में है, वहां किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
शहीद होने पर अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है: राजनाथ सिंह
विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी को गलत बयान देकर सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.
NEET परीक्षा पर भी राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा, नीट परीक्षा अब प्रोफेशनल एग्जाम नहीं रहा. नीट कमर्शियल एग्जाम बन गया है. राहुल ने कहा, 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए. राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार ने रोजगार को खत्म कर दिया. उन्होंने नीट पर एक दिन चर्चा की मांग की.
राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर हंगामा
लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और केंद्र सरकार पर हमला किया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताते हुए कहा, आप नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सदन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखें और नियमों का पालन करें. इसपर भारी हंगामा हुआ. बाद में अध्यक्ष ओम बिरला ने नियम बताते हुए कहा, सदन में तस्वीर दिखाने का नियम नहीं है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी