Rahul Gandhi: अहमदाबाद अधिवेशन में कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, न्यायपथ प्रस्ताव हुआ पारित
Rahul Gandhi: कांग्रेस ने अपने अहमदाबाद अधिवेशन में बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. अधिवेशन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोगों के मुद्दों की समानता के आधार पर इंडिया गठबंधन की स्थापना की और उसे कायम रखा. हम इस प्रयास को जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मुख्य विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि संविधान विरोधी ताकतों को सफल नहीं होने देंगे. हम एक साथ चुनाव जैसे संघीय ढांचे पर हो रहे हमले का डटकर मुकाबला करेंगे.
By Pritish Sahay | April 9, 2025 10:23 PM
Rahul Gandhi: कांग्रेस ने अहमदाबाद में आयोजित AICC अधिवेशन में न्याय पथ प्रस्ताव पारित किया. अधिवेशन में पारित प्रस्ताव में कांग्रेस ने कहा कि उसका राष्ट्रवाद समाज को जोड़ने वाला है, जबकि बीजेपी और आरएसएस का छद्म राष्ट्रवाद लोगों को विभाजित करना चाहता है. अधिवेशन में कांग्रेस ने बीजेपी और केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. कांग्रेस ने अपने प्रस्ताव में कहा “राष्ट्रवाद के मायने देश की भू-भागीय अखंडता तो है ही, पर इस महान भूभाग में रहने वाले लोगों का सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक सशक्तीकरण भी है.”अधिवेशन में कहा गया कि कांग्रेस का राष्ट्रवाद समाज को जोड़ने वाला है. बीजेपी-आरएसएस का राष्ट्रवाद समाज को तोड़ने का है. कांग्रेस का राष्ट्रवाद भारत को अनेकता को एकता में पिरोने का है. बीजेपी-आरएसएस का राष्ट्रवाद भारत की अनेकता को खत्म करने का है. कांग्रेस ने कहा कि “त्याग, बलिदान, बहुलतावाद और उदारवाद का कांग्रेस का रास्ता ही भारतीय राष्ट्रवाद है.
बीजेपी आरएसएस पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी ने बीजेपी समेत आरएसएस के खिलाफ जमकर आग उगला. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा “आरएसएस की विचारधारा संविधान के खिलाफ है. वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. वे भारत की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहते हैं और देश का पैसा अंबानी अडानी को सौंपना चाहते हैं. वक्फ संशोधन विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है. हमारे दलित नेता टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने मंदिर की सफाई करवाई. यह हमारा धर्म नहीं है.”
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Their (RSS) ideology is against the Constitution. They want to end democracy. They want to control all the institutions of India and hand over the country's money to Ambani Adani… The Waqf… pic.twitter.com/SZfhZljs9E
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एआईसीसी अधिवेशन में कहा कि देश में जाति जनगणना कराना जरूरी है. तेलंगाना में हमारी पार्टी ने इसका रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा ‘हम उस दीवार को गिरा देंगे जो एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 फीसदी तक सीमित कर रही है. हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को तोड़ देंगे’. राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना ने जो किया उसे हम पूरे देश में करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने जाति जनगणना से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने इस बात को दोहराया कि केंद्र में कांग्रेस और विपक्ष की सरकार आने पर जाति जनगणना कराई जाएगी. साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि निजी क्षेत्र में देश की 90 फीसदी आबादी की भागीदारी ना के बराबर है. उन्होंने कहा कि आरक्षण की 50 फीसदी की दीवार को तोड़ा जाएगा.
वक्फ संशोधन अधिनियम धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता कांग्रेस राहुल गांधी अहमदाबाद में दावा किया कि संसद से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम धर्म की स्वतंत्रता पर हमला है. यह संविधान विरोधी कदम भी है. राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों को भी निशाना बनाया जाएगा. उन्होंने यहां पार्टी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी से तंग आ चुकी है और अब बदलाव होने वाला है. उन्होंने दावा किया कि आरएसएस से जुड़ी पत्रिका ‘ऑर्गेनाइजर’ में ईसाइयों की भूमि को निशाना बनाने की बात की गई है तथा आगे सिख समुदाय के साथ भी ऐसा होगा.