Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर है. इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर हंगामा मच गया है. भाजपा ने भाजपाभाजपा पर दिए राहुल के बयान को लेकर अदालत जाने की धमकी देते हुए देश को बदनाम करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सिखों को लेकर कई अहम काम किया गया है और देश में सिख समुदाय को किसी तरह के धार्मिक उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ रहा है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वर्ष 1984 में कांग्रेस शासनकाल में एक सोची-समझी साजिश के तहत 3 हजार सिखों का नरसंहार किया गया और इस नरसंहार में कांग्रेस के कई नेता शामिल थे. कांग्रेस सरकार के दौरान सिख नरसंहार में शामिल नेताओं को सम्मानित करने का काम किया गया. लेकिन मोदी सरकार ने इस हत्याकांड में शामिल नेताओं को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया. पुरी ने कहा कि मैं पिछले 60 सालों से भी अधिक समय से पगड़ी और कड़ा पहन रहा हूं और मुझे आज तक ऐसा कोई नहीं मिला जो कहे कि उसे पगड़ी और कड़ा पहनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें