कन्याकुमारी : तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने वाले कांग्रेस के सांसद पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह यह फैसला कर चुके हैं कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उन्हें क्या करना है. उन्होंने यह भी कहा कि जब चुनाव होगा तो यह साफ हो जाएगा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं. इसलिए आप सब तब तक इंतजार करिए.
भारत जोड़ो यात्रा से विपक्षी एकता को मिलेगी मजबूती
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक अलग कवायद है. इससे विपक्षी एकजुटता में मदद मिलेगी. राहुल ने कहा कि पदयात्रा यह समझने की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए भाजपा और आरएसएस के अपने मत हो सकते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा ने देश का जो नुकसान किया है, देश में जिस प्रकार नफरत फैलाई है, हमारी यह यात्रा उसके खिलाफ है.
भाजपा पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी संस्थाएं अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और उनका विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई संदेश देने के सवाल पर कहा कि मेरे पास कोई संदेश नहीं है. यहां विवेकानंद पॉलिटेक्निक से 118 अन्य भारत यात्रियों और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत के बाद आगे बढ़ रहे राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के अनुरोध संबंधी सवाल पर कहा कि मैंने अपने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे तब जवाब दूंगा.
भविष्य का नजरिया नहीं होने पर गड़े मुर्दे उखाड़ते हैं
कांग्रेसी सांसद ने कहा कि अगर मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ता हूं, तो आप मुझसे सवाल पूछ सकते हैं और तब मैं जवाब दूंगा कि मैंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि आज हालात यह हैं कि हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे, पूरी राज्य व्यवस्था से लड़ रहे हैं. राजपथ का नाम बदले जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनके पास भविष्य को लेकर कोई नजरिया नहीं होता वो गड़े मुर्दे उखाड़ते रहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अतीत में झांकने से नहीं , वर्तमान में कदम उठाने से देश बचेगा.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बसायेंगे हर रोज एक नया गांव, जानें 3570 KM की भारत यात्रा का पूरा रूट
पार्टी वर्कर के तौर पर कर रहे यात्रा
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह कांग्रेस के सदस्य के रूप में और पार्टी विचारधारा में विश्वास करने वाले व्यक्ति के रूप में इस यात्रा का हिस्सा बने हैं तथा वह इस यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं. पार्टी ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को भारत यात्री नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी