राजस्थान के झालावाड़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार सुबह फिर शुरू हुई और इसने सुबह के चरण में झालावाड़ शहर को पार कर लिया. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झालावाड़ इकाई के उन लोगों को ‘फ्लाइंग किस’ दिया जो उनकी यात्रा की झलक पाने के लिए पार्टी कार्यालय की छत पर इंतजार कर रहे थे. इस दौरान वहां का नजारा देखने लायक था.
यहां चर्चा कर दें कि राहुल गांधी ने ‘जय सियाराम’ और ‘हे राम’ का नारा नहीं लगाने को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा था. यात्रा मंगलवार सुबह खेल संकुल से आगे बढ़ी जहां वह रात्रि विश्राम के लिए रुकी थी. इसके बाद यात्रा झालावाड़ शहर को पार कर गयी.
करीब 12 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सुबह 10 बजे देवरीघाट पहुंचेगी. भोजनावकाश के बाद दोपहर 3.30 बजे यात्रा सुकेत से दोबारा शुरू होगी. रात्रि विश्राम झालावाड़ के मोरू कलां खेल मैदान में होगा. राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कई मंत्री, विधायक और कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हैं। यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि वाह राजस्थान… जय जय राजस्थान…सर्दी की सुबह, मगर जनता का हौसला तपती दोपहर सा…एक तस्वीर में राहुल गांधी के अगल बगल अशोक गहलोत और सचिन पायलट नजर आ रहे हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी