Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश की महायुति सरकार पर हमला किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है. जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है. हम इसे करेंगे.
मुंबई में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. धारावी पुनर्विकास योजना पर उन्होंने कहा कि भूमि वहां रहने वाले लोगों की है. पूरी राजनीतिक मशीनरी एक केवल व्यक्ति की मदद के लिए इस्तेमाल की जा रही है. ‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी 7 लाख करोड़ रुपये की बड़ी परियोजनाएं गुजरात चली गई. इससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं.
महिलाओं और किसानों पर कांग्रेस का रहेगा फोकस: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अनुमान है कि 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे. हमारी सोच है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये जमा करेंगे. महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा फ्री होगी. किसानों के 3 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे. सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाएगा.
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElection | Mumbai: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "The Maharashtra election is an election of ideologies and an election between 1-2 billionaires and the poor. The billionaires want the land of Mumbai to go into their hands. The… pic.twitter.com/JHhtnfpzY6
— ANI (@ANI) November 18, 2024
‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मजाक राहुल गांधी ने उड़ाया
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मजाक उड़ाया. सबके सामने उन्होंने एक तिजोरी निकाली और उसमें से मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का एक पोस्टर निकाला. इतना करने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा- जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं.
Read Also : Liquor Shop Closed : जानें महाराष्ट्र में कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी