Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठा है. दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म ट्वविटर पर एक पोस्ट करके एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उछाला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिजनेसमैन एलेन मस्क की एक्स पोस्ट को टैग करते हुए लिखा है कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स हैं और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पोस्ट में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर से जुड़ी एक खबर भी शेयर की है. शिंदे पर ईवीएम से छेड़छाड़ कर जीतने का आरोप लगा है.
संबंधित खबर
और खबरें