Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही पर उठाए सवाल, कहा- असंवैधानिक, नहीं दिया जाता बोलने का मौका

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है. राहुल ने कहा कि जब भी वे बोलने के लिए उठते हैं तो उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता है.

By Pritish Sahay | March 26, 2025 4:39 PM
an image
  • राहुल गांधी का आरोप, सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा
  • कांग्रेस के सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मिलकर दर्ज कराई शिकायत
  • असंवैधानिक तरीके से चलाया जा रहा है सदन- राहुल गांधी

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सदन अलोकतांत्रिक तरीके से चल रहा है. उन्होंने सभापति ओम बिरला से सदन को नियमों के अनुसार चलाने की गुहार लगाई है. राहुल गांधी का आरोप है कि उन्हें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. बुधवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के करीब 70 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को सदन में बोलने का मौका नहीं देने पर अपना विरोध जताया.

ओम बिरला ने विपक्षी दलों को दी नसीहत

इससे पहले बुधवार को ही सदन में सभापति ओम बिरला ने विपक्षी दलों को नसीहत देते हुए कहा ‘सदन में बोलते समय मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए. कई ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें सदन की गरिमा का उल्लंघन किया गया है’. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि वो लोकसभा के नियम 349 के तहत सदन में नियमों के तहत आचरण करें. बिरला ने शून्यकाल के बाद कहा कि नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करेंगे. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी.

सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा- राहुल गांधी

सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया के साथ बात की. बातचीत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कहा “लोकसभा अध्यक्ष ने मेरे बारे में कुछ बोला. जब मैं खड़ा हुआ तो वह उठकर चले गए और सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.” मीडिया के सामने राहुल गांधी ने कहा “जब भी मैं सदन में बोलने के लिए खड़ा होता हूं तो बोलने नहीं दिया जाता, जबकि यह परंपरा रही है कि नेता प्रतिपक्ष खड़ा हो तो उसे बोलने दिया जाए. पता नहीं किस प्रकार से सदन से चल रहा है.” उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है. मैं शांति से बैठा था. पिछले सात-आठ दिन में मैंने कुछ नहीं बोला. लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों की जगह होती है, लेकिन यहां लोकतंत्र की जगह नहीं है. पता नहीं कि लोकसभा अध्यक्ष की क्या सोच है.

अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा सदन- Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है. इसके बाद सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने भी आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कोई सांसद या मंत्री सिर्फ खड़े हो जाते हैं तो उन्हें बोलने की खुली छूट मिल जाती है. गोगोई ने यह भी कहा कि “जब सुषमा स्वराज नेता प्रतिपक्ष थीं तो लोकसभा में उन्हें क्या सम्मान मिलता था, हम सबने देखा है.” उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है, उन्हें अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. सदन में नेता प्रतिपक्ष की गरिमा की अवहेलना हो रही है.

Also Read: योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया श्रीकृष्णजन्मभूमि का मसला, क्या औरंगजेब के आदेश से तोड़ा गया था केशवमंदिर?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version