Rahul Gandhi Manipur Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर हैं. अपने दौरे में राहुल गांधी हिंसा पीड़ितों से मिले. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हालात बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को यहां आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर आएं और लोगों को भरोसा दें. अपने दौरे में राहुल गांधी ने पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनीं. मणिपुर में कांग्रेस दोनों लोकसभा सीट पर जीत के बाद राहुल गांधी का यह पहला मणिपुर दौरा है. बता दें, अब तक राहुल गांधी तीन बार मणिपुर का दौरा कर चुके हैं. पिछले साल तीन मई को जातीय हिंसा भड़कने के कुछ समय बाद उन्होंने प्रदेश का दौरा किया था. इसके बाद जनवरी 2024 में उन्होंने मणिपुर से ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी शुरू की थी. अब जुलाई महीने में राहुल गांधी यहां दौरे पर आएं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें