Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी, सड़कों पर लोगों से मिलाया हाथ, ली सेल्फी

मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक बार फिर राहुल गांधी स्कूटी पर नजर आये. कांग्रेस की एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने सड़क पर लोगों से मुलाकात की. स्कूटी की सवारी के साथ-साथ हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने सेल्फी भी ली.

By Pritish Sahay | October 17, 2023 4:27 PM
an image

राहुल गांधी मिजोरम दौरे पर हैं. मिजोरम में कांग्रेस ने सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने पहले 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था इसके बाद बची हुई एक सीट पर भी पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मिजोरम दौरे पर हैं. उन्होंने मिजोरम में एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभा में दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (I-N-D-I-A) देश के 60 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय जनता पार्टी से भी अधिक है.

पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए चुनावी राज्य मिजोरम की यात्रा के दौरान राजधानी आइजोल में राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने मूल्यों, संवैधानिक ढांचे और धर्म या संस्कृति से परे लोगों की खुद को अभिव्यक्त करने और सद्भाव से रहने की स्वतंत्रता को संरक्षित कर भारत की अवधारणा की रक्षा करेगा.

बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश के लिए उनका दृष्टिकोण हमसे अलग है. आरएसएस का मानना है कि भारत को एक ही विचारधारा और संगठन द्वारा शासित किया जाना चाहिए, जिसका हम विरोध कर रहे हैं. हम विकेंद्रीकरण में विश्वास करते हैं जबकि भाजपा का मानना है कि सभी निर्णय दिल्ली में लिए जाने चाहिए.

राहुल गांधी ने बीजेपी  पर देश के संपूर्ण संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की नींव स्थापित करने में मदद की है और इस पुरानी पार्टी का उस नींव की रक्षा करने का इतिहास रहा है.


राहुल ने कहा कि पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्य भाजपा और आरएसएस के हमलों का सामना कर रहे हैं, यह आपकी धार्मिक आस्थाओं की बुनियाद के लिए खतरा है. बता दें, चालीस सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए सात नवंबर को मतदान होना है और तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

चुनावी सभा से पहले मिजोरम की राजधानी आइजोल में राहुल गांधी ने सड़कों पर रोड शो भी किया. इस दौरान उन्होंने घरों के छतों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

राहुल गांधी ने आइजोल में एक स्कूटी में भी सवार हुए. एक स्कूटी में राहुल गांधी पीछे बैठे नजर आये. सुरक्षा के लिए राहुल गांधी ने हेलमेट भी लगाया था.

सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों से राहुल गांधी ने हाथ मिलाया. साथ ही उनकी अभिवादन किया. 

सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों से राहुल गांधी ने हाथ मिलाया. सड़कों पर घुमने के दौरान राहुल गांधी ने एक हैट भी लगाकर लोगों का अभिवादन किया. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version