‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’: पीएम मोदी ओबीसी नहीं, ओडिशा में बोले राहुल गांधी
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इस समय ओडिशा से गुजर रही है. यहां झारसुगुडा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ओबीसी नहीं हैं.
By Amitabh Kumar | February 8, 2024 12:40 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ वक्त ओडिशा में हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुडा में पीएम नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जन्म से अन्य पिछड़ा वर्ग में नहीं हैं, इस प्रकार के दावों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
PM Modi not born as OBC, belongs to general caste: Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) समुदाय से नहीं हैं क्योंकि उनका जन्म सामान्य वर्ग यानी जेनरल में हुआ है. एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब भी बीजेपी कार्यकर्ता आपके पास आएं, तो उन्हें एक बात जरूर बताएं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश से झूठ बोला है कि उनका संबंध पिछड़े वर्ग से है. उनका जन्म पिछड़े वर्ग में नहीं हुआ, वह सामान्य जाति से हैं.