छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुए सेशन के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में गड़बड़ी हुई. यह एक सच्चाई है. हमें शाम के समय 5 बजकर 30 मिनट तक मतदान के आंकड़े मिले थे, लेकिन 5:30 से 7:30 तक के बीच जब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए थी, उस समय 65 लाख लोगों ने वोट डाला.
राहुल गांधी का गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने वोटों को लेकर कहा कि यह शारीरिक रूप से मुमकिन नहीं है. “एक व्यक्ति को मतदान करने में करीब 3 मिनट का समय लगता है. यदि इसे ध्यान में रखते हुए हिसाब लगाया जाए, तो इसका मतलब निकलता है कि रात 2 बजे तक लोगों ने लाइन में लगकर पूरी रात मतदान किया है. जोकि मुमकिन नहीं है. ऐसा कभी हुआ ही नहीं. इसलिए हमने उनसे वीडियोग्राफी के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने न केवल वीडियोग्राफी दिखाने से इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून ही बदल दिया. उनका कहना था कि अब आप वीडियोग्राफी के लिए नहीं कर सकते हैं.”
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप
राहुल गांधी ने चुनाव पर आरोप लगाते हुए कहा कि “हमारे लिए यह साफ हो गया था कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है. यह अब साफ हो गया है कि सिस्टम में बहुत गड़बड़ी है. हमने इसे सार्वजनिक रूप से कहा है, मैंने इसे कई बार कहा है.”
यह भी पढ़े: Kanpur Metro : अंडरग्राउंड दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, 28 मिनट में 16 किमी की दूरी कर लेंगे तय