साथ ही उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट स्ट्राइक की और डोकलाम में करारा जवाब दिया है और आगे भी देती रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके जैसे लोग सेना पर सवाल उठाते हैं और उनका अपमान करते हैं, जो कि पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा, “जब डोकलाम हुआ तब राहुल गांधी चीनी अधिकारियों के साथ क्या कर रहे थे. वे चीन की भाषा बोलते हैं और यह कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल खड़ा करता है.”
जानकारी हो कि राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी में एक प्रेस वार्ता के दौरान चीन-भारत के सैनिकों के बीच झड़प के मसले पर मोदी सरकार को घेरा था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि चीन के मामले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है और चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं. उनके इस बयान से देशभर में बवाल मच गया.
राहुल गांधी इन दिनों पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे है. भारत जोड़ो यात्रा में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली पहुंचे थे. कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है. यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.