cwc meet news : कांग्रेस में चिट्ठी लीक मामले में बवाल शुरू हो गया है. राहुल गांधी द्वारा आरोप लगाने के बाद वरिष्ठ कांंग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने मोर्चा खोल दिया है. सिब्बल ने तो बैठक के बीच भी ट्वीट कर पूर्व कांंग्रेस अध्यक्ष के आरोप का जवाब दे दिया.
कपिल सिब्बल ने बैठक में राहुल द्वारा बीजेपी की साजिश पर ट्वीट किया. सिब्बल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राहुल गांधी कह रहे हैं हम भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं. मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का सही पक्ष रखा, मणिपुर में पार्टी को बचाया. पिछले 30 साल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो किसी भी मसले पर भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाए. फिर भी कहा जा रहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.’ वहीं पूरे विवाद के बाद राहुल ने सिब्बल से फोन पर बातचीक की है, जिसके बाद कपिल सिब्बल ने अपना ट्वीट वापस ले लिया है. सिब्बल ने कहा कि राहुल जी ने खुद मुझे बताया कि उन्होंने बीजेपी से जुड़े कोई बयान नहीं दिया, इसलिए हम अपने पुरानी बातों को वापस ले रहे हैं.
गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे की बात कही– एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार गुलाम नबी आजाद ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी. आजाद नू कहा कि पार्टी इस मामले की जांच करा ले और अगर मेरा कोई बीजेपी कनेक्शन निकला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.
इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा कि जब हम राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रहे थे और सोनिया अस्वस्थ थीं तो उस समय यह पत्र क्यों लिखा गया?
गौरतलब है कि नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हो रही है. सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले रविवार को पार्टी में उस वक्त नया सियासी तूफान आ गया जब पूर्णकालिक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई.
Also Read: CWC Meeting News : लेटर लीक पर राहुल नाराज, कहा- ‘चिट्ठी की टाइमिंग गलत’
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी